सड़क पर बढ़ाकर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के विरूद्ध शुक्रवार से की जायेगी चालान की कार्यवाही.. - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 20 August 2020

सड़क पर बढ़ाकर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के विरूद्ध शुक्रवार से की जायेगी चालान की कार्यवाही..

सड़क पर बढ़ाकर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के विरूद्ध शुक्रवार से की जायेगी चालान की कार्रवाई
20 अगस्त, 2020 प्रयागराज।
जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी गुरूवार को संगम सभागार में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग के पालन एवं मास्क का प्रयोग करने के सम्बंध में बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया है कि जो भी दुकानदार अपनी दुकानों को सड़क तक बढ़ाकर रखेंगे, उनके खिलाफ शुक्रवार से चालान की कार्रवाई की जायेगी। इसमें किसी प्रकार की छूट नहीं दी जायेगी। जिसपर व्यापार मण्डल के सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त की। कहा कि प्रमुख बाजारों के व्यवसायी यह स्वंय सुनिश्चित कर ले कि उनकी दुकानें एक निश्चित दायरे में रहे साथ ही साथ ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह करें तथा उनके वाहनों को एक व्यवस्थित ढंग से खड़ा कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे की सड़क पर पर्याप्त जगह लोगो के आने जाने हेतु मिल सके और लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर सके। जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों से स्पष्ट कहां कि आप स्वंय और अपने दुकान में कार्यरत कर्मिंयों से भी सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने के नियम का अनुपालन सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि दुकानों के सामने ग्राहकों की भीड़ न होने पाये तथा ग्राहक निर्धारित मानक दूरी का पालन करें। बैठक में एडीएम सिटी-अशोक कुमार कनौजिया, एसपी सिटी, एसपी टैªफिक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अनिकेत केशरवानी

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad