मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में प्रयागराज स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 14 August 2020

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में प्रयागराज स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न
फेज-2 के अन्तर्गत होने वाले कार्यों को अक्टूबर 2020 तक पूर्ण किये जाने का निर्देश।
नगर निगम के कूड़ा वाहनों को मैप के जरिये लोकेट करने के लिए विभिन्न प्रकार की तकनीको का किया जायेगा इस्तेमाल।
14 अगस्त, 2020 प्रयागराज।

मण्डलायुक्त श्री आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को मेला कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में फेज-2 के अन्तर्ग होने वाले कार्यों को अक्टूबर 2020 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है। मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी परियोजना के फेज-2 के अन्तर्गत होने वाले कार्यों की समयसीमा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस चरण में होने वाले कार्य अक्टूबर 2020 तक हर हाल में पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि इसके अन्तर्गत सिटी सर्विलांश, टैªफिक कंट्रोल, साॅलिड वेस्टमैनेजमेंट, नेटवर्क कनेक्टीविटी से सम्बंधित सभी कार्यों में तेजी लाते हुए ससमय पूर्ण करें। मण्डलायुक्त ने कार्यशील योजनाओं में आ रही रूकावटों को दूर करते हुए निर्धारित समय सीमा में सम्बंधित प्रोजेक्ट को पूरा कराने के लिए कहा। बैठक में मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगने वाले सीसीटीवी कैमरों की प्रगति के बारे में जानकारी ली और निर्देशित किया कि जिन जगहों पर कैमरों को लगाने में परेशानी हो रही है, उन दिक्कतों को दूर करते हुए तत्काल इस कार्य को पूर्ण करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में चिन्हित शेष जगहों पर लगने वाले सिग्नलों में आ रही स्थान चिन्हाॅकन की दिक्कतों को एक सप्ताह के अंदर दूर करें। स्थान लोकेशन में कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि मजार तिराहे पर लगने वाले सिग्नल एवं कैमरों का कार्य जल्द से जल्द शुरू करंें।
मण्डलायुक्त ने आईसीसीसी में बने इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर में टैªफिक कंट्रोल के लिए लगे विभिन्न उपकरणों के बारे में जानकारी ली। इन उपकरणों के माध्यम से शहर में टैªफिक की व्यवस्था आने वाले दिनों में और बेहतर होगी। प्रमुख चैराहों पर वायरलेेस माइक के माध्यम से विभिन्न टैªफिक सम्बंधी जानकारियां दी जायेगी। शहर में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत नगर निगम के वाहनों को मैप के जरिये लोकेट करने के लिए विभिन्न प्रकार की तकनीको का इस्तेमाल किया जायेगा। वाहनों की पोजिशनिंग, लोडिंग क्षमता एवं उनका निस्तारण इत्यादि की निगरानी इन अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से की जायेगी, इससे शहर को साफ-सुथरा रखने में मदद मिलेगी। बैठक में आईजी जोन-श्री के0पी सिंह, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष-श्री टी0के0 शिबू, नगर आयुक्त-श्री रवि रंजन सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad