सड़क किनारे मिला सीआईएसएफ के दरोगा का शव - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 6 August 2020

सड़क किनारे मिला सीआईएसएफ के दरोगा का शव

सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) में दारोगा देवेंद्र सिंह का शव बुधवार की सुबह सड़क के किनारे पड़ा मिला। परिवार द्वारा हत्या की आशंका जताए जाने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।



प्राप्त शिकायत के आधार पर गोवर्धन के थाना प्रभारी लोकेश सिंह भाटी ने बताया, ‘‘देवेंद्र सिंह तुगलकाबाद में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। बेटे के जन्मदिन के लिए मंगलवार शाम सात बजे वह दिल्ली से बाइक से आ रहे थे।’’

उन्होंने बताया, ‘‘लेकिन सिंह घर नहीं पहुंचे और फोन करने पर वह कॉल भी नहीं ले रहे थे। ऐसे में चिंतित परिजन जब उन्हें खोजने निकलते तो बुधवार की सुबह उनका शव अड़ींग रोड पर मिला।’’

अधिकारी ने बताया कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, हालांकि पहली नजर में मामला दुर्घटना का लगता है।

थाना प्रभारी ने बताया कि बाकि बातें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेंगी। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad