आजमगढ़ः ग्राम प्रधान की हत्या के बाद बवाल, भीड़ ने चौकी को फूंका, वाहन जलाए, एक बच्चे की मौत
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र स्थित बांस गांव के ग्राम प्रधान की शुक्रवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर उपद्रव किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पथराव, पुलिस चौकी में तोड़फोड़ और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इससे मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गयी और वहां उपस्थित एक किशोर की भीड़ में दबने से मौत हो गयी, जिससे हंगामा और भी उग्र हो गया। मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को नियंत्रण में किया।
No comments:
Post a Comment