डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को फीस माफी को लेकर पत्रक देते हुएं
आज वर्तमान समय में गरीब,मजदूर, किसान जिनकी हालात बहुत बत्तर है जिनको अपना घर चलाना मुश्किल हो चला है बहुत से लोगों का रोजगार छिन गया है बहुत से लोगों का जो कारोबार है जो नहीं चल रहा है जिसको लेकर तमाम गरीब वर्ग और मध्यम वर्ग परिवार के लोग आज परेशान और हताश हैं इस पर से जब विद्यालय बन्द है तब आनलाईन कक्षा चलाने के नाम पर धन उगाई हो रही है जो अपराध के श्रेणी मे आता है विद्यालय वाले फीस को लेकर के दबाव बना रहे हैं जिससे लोग परेशान है आज उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा जी कहते हैं कि विद्यालयों की फीस माफ नहीं होगी तो आज हम उन्हें अवगत कराना चाहते हैं की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सभी छात्रों कि कक्षा 1 से लेकर के स्नातक तक की फीस माफ नहीं होती हैं अगर उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन इसको संज्ञान नहीं लेता है हम सभी सेकड़ो नौजवानों, अध्यापकों के साथ हम सभी साथी एक हफ्ते बाद धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगें
पत्रक देने में उपस्थित- रामविलास यादव जी, राजविजय यादव जी, रविन्द्र कुमार साहनी जी, दिपक चद्रा जी, लव, सौरभ यादव रवि, पहलवान जी, पंकज, अश्वनी, विजय, अमित कुमार, आदित्य, गोलु सिंह,विशाल साहनी, हरिष, रोहित साहनी अन्य रहे।
No comments:
Post a Comment