यूपी में देर रात एक दर्जन अधिकारीयों का तबादला - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 16 August 2020

यूपी में देर रात एक दर्जन अधिकारीयों का तबादला

यूपी में देर रात एक दर्जन अधिकारीयों का तबादला..!

प्रदेश सरकार ने लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी और कानपुर देहात के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित छह आईएएस व 11 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।


➡️पीसीएस अधिकारी व लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्र मणि त्रिपाठी को हटाकर विशेष सचिव नगर विकास के पद पर तैनाती दे दी है।
 ➡️आईएएस अधिकारी व सोनभद्र के सीडीओ अजय कुमार द्विवेदी लखनऊ के नए नगर आयुक्त बनाए गए हैं।
➡️कानपुर देहात के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को हटाकर कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर तैनाती दी गई है। 
➡️गाजियाबाद के नगर आयुक्त दिनेश चंद्रा को कानपुर देहात का नया डीएम बनाया गया है। 
➡️शाहजहांपुर के सीडीओ महेंद्र सिंह तवर गाजियाबाद के नए नगर आयुक्त होंगे।
➡️विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा अमित पाल सोनभद्र के नए सीडीओ होंगे। 
➡️मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव प्रेरणा शर्मा अब शाहजहांपुर की नई मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाई गई हैं।

*इन पीसीएस अफसरों का भी तबादला*:-

➡️वैभव मिश्रा एडीएम वित्त एवं राजस्व लखनऊ से परीक्षा नियंत्रक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ 
➡️विपिन मिश्रा परीक्षा नियंत्रक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ से एडीएम वित्त एवं राजस्व लखनऊ 
➡️विवेक श्रीवास्तव एडीएम सिटी कानपुर नगर से मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया 
➡️ *अतुल कुमार सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर से एडीएम सिटी कानपुर*
➡️ *अभिषेक सिंह एसडीएम कानपुर से सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर*
➡️गरिमा स्वरूप राजस्व परिषद में ओएसडी से अपर जिलाधिकारी न्यायिक लखनऊ
➡️इंद्र भूषण वर्मा प्रतीक्षारत से मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़ 
➡️विद्या शंकर सिंह विशेष सचिव, एपीसी शाखा से उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण 
➡️सर्वेश कुमार गुप्ता सिटी मजिस्ट्रेट रामपुर से सचिव मुरादाबाद विकास प्राधिकरण 
➡️रामजी मिश्र एसडीएम हाथरस से सिटी मजिस्ट्रेट रामपुर

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad