शिक्षा-शिक्षक बचाओ आग्रह आन्दोलन समय सारिणी लखनऊ एवं गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र-श्री उमेश द्विवेदी - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 9 August 2020

शिक्षा-शिक्षक बचाओ आग्रह आन्दोलन समय सारिणी लखनऊ एवं गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र-श्री उमेश द्विवेदी

शिक्षा-शिक्षक बचाओ आग्रह आन्दोलन समय सारिणी लखनऊ एवं गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र 
दिनांक 17 अगस्त:-  प्रतापगढ़ 
दिनांक 18 अगस्त :- आज़मगढ़ 
दिनांक 19 अगस्त :- देवरिया
दिनांक 20 अगस्त :- बस्ती
दिनांक 21 अगस्त :- रायबरेली
दिनांक 22 अगस्त :- रिक्त 
दिनांक 23 अगस्त :- रिक्त 
दिनांक 24 अगस्त :- फ़ैज़ाबाद 
दिनांक 25 अगस्त :- सुल्तानपुर 
दिनांक 26 अगस्त :- अमेठी 
दिनांक 27 अगस्त :- लखीमपुर 
दिनांक 28 अगस्त :- सीतापुर 
दिनांक 29 अगस्त :- रिक्त 
दिनांक 30 अगस्त :- रिक्त 
दिनांक 31 अगस्त :- महराजगंज 
दिनांक 1 सितम्बर :- कुशीनगर 
दिनांक 2 सितम्बर :- सन्त कबीर नगर 
दिनांक 3 सितम्बर :- गोण्डा 
दिनांक 4 सितम्बर :- बाराबंकी 
दिनांक 5 सितम्बर :- रिक्त 
दिनांक 6 सितम्बर :- रिक्त 
दिनांक 7 सितम्बर :- सिद्धार्थ नगर 
दिनांक 8 सितम्बर :- बहराइच 
दिनांक 9 सितम्बर :- श्रावस्ती 
दिनांक 10 सितम्बर :- बलरामपुर 
दिनांक 11 सितम्बर :- गोरखपुर
दिनांक 12 सितम्बर :- रिक्त 
दिनांक 13 सितम्बर :- रिक्त 
दिनांक 14 सितम्बर :- लखनऊ
दिनांक 11 सितम्बर :- अम्बेडकरनगर  
दिनांक 14 सितम्बर :- हरदोई 
दिनांक 15सितम्बर :- मऊ
दिनांक 16 सितम्बर :- गोरखपुर
दिनांक 17 सितम्बर :- लखनऊ

        @कार्यक्रम का स्वरुप@

1. समय 10 बजे से 12 बजे तक ज़िला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के प्रांगण में सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए बैठ कर मौन रहते हुए धरना देना।

2. समय 12 बजे से 2 बजे तक उपस्थित लोगों को सम्बोधन करना ।

3. समय 2:15 पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स को सम्बोधित करना तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपना।
नोट- 
 जिलाध्यक्ष द्वारा जनपदवार निश्चित दिनांक एवं समय की सूचना ज़िलाधिकारी कार्यालय, पुलिस निरीक्षक कार्यालय, ज़िला विध्यालय निरीक्षक कार्यालय एवं सभी प्रमुख मीडिया कार्यालयों भेजना सुनिश्चित करनी है।

ज़िले पर आन्दोलन पूर्व शिक्षक महासभा के पदाधिकारियों द्वारा करणीय बिन्दु -

1. ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा अपने ब्लॉक के विद्यालयो से सम्पर्क करना एवं ब्लाक स्तरीय मीटिंग करना तथा उक्त मीटिंग के संदर्भ में प्रेस वार्ता कर आन्दोलन की रूपरेखा एवं शिक्षकों की पीड़ा प्रस्तुत करना साथ ही उक्त कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित/प्रसारित करना।
2. ब्लॉक की कार्यकारिणी द्वारा सभी विद्यालयो से आदरणीय प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी, के लिए पत्र लिखवा कर एकत्र करना।(पत्र  का प्रारूप अलग से दिया जा रहा)।
3. जिलाध्यक्ष/ज़िलाकार्यकारिणी द्वारा अपने जनपद के सम्मानित विधायकों एवं सांसदो द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों की दशा पर क्रमशः माननीय मुख्यमन्त्री,प्रधानमंत्री के लिए पत्र लिखवाना।(प्रारूप दिया जा रहा )
सभी पत्रों के प्रारूप आप लोगों को सोशलमीडिया के माध्यम से भेजे जाएँगे।

विशेष:- पूरे आंदोलन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉकडाउन के नियमों का पुर्णतया पालन किया जाय।
रिपोर्ट-अंजनी त्रिपाठी

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad