जिलाधिकारी जसजीत कौर ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मरनिर्भर निधि(स्वनिधि) योजना में दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष प्रभावी कार्रवाई न होने के चलते कड़ी नाराजगी व्यक्त की - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 14 August 2020

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मरनिर्भर निधि(स्वनिधि) योजना में दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष प्रभावी कार्रवाई न होने के चलते कड़ी नाराजगी व्यक्त की

 कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने   प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मरनिर्भर निधि(स्वनिधि) योजना में दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष प्रभावी कार्रवाई न होने के चलते कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त अधिशासी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि यह योजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में हैं इसलिए जिसको जो लक्ष्य दिया गया है वह उसके सापेक्ष प्रगति लाते हुए उसे जल्द से जल्द अपना लक्ष्य पूरा करना सुनिश्चित करें।उन्होंने स्पष्ट कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

आयोजित बैठक में पीओ डुडा द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मरनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना के संबंध में जानकारी दी की इस योजना के अन्तर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके द्वारा अपना कार्य फिर से पुनः प्रारम्भ करने हेतु भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित केन्द्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसके द्वारा पात्र पथ विक्रेताओं को रू0 10000 की कार्यशील पूंजी ब्याज अनुदान आधारित आसान ऋण पर उपलब्ध करायी जायेगी,जो कि नियमित धन वापसी आधारित है एवं डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करती है। योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा जनपद को 10158 लाभार्थियो का पंजीकरण का लक्ष्य दिया गया।बैठक के दौरान समस्त निकायों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि योजना में अधिक से अधिक पंजीकरण कराते हुए अपनी भौतिक प्रगति बढ़ाते हुए योजना का अधिक से अधिक लाभ दिया जाए।और इस कार्य में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग प्राप्त करें।इसके अलावा जिलाधिकारी ने संबंधित अधिशासी अधिकारियों को साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया जिससे जनमानस कोई दिक्कत ना हो।इसके अलावा उन्होंने अमृत योजना के तहत किए जा रहे कार्यों को लेकर भी संबंधित से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

    बैठक में अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह,पीओ डुडा, प्रदीप कांत,सहित समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad