UP का बाहुबली विधायक विजय मिश्रा आगर-मालवा में गिरफ्तार, 73 मामलों में है आरोपी
रिश्तेदार के मकान पर कब्जा करने और उनकी संपत्ति को अपने बेटे के नाम वसीयत कराने के प्रयास के मामले में आरोपी भदोही जिले के ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र शुक्रवार को गिरफ्तार हो गए। एसपी भदोही के आग्रह पर पर मध्य प्रदेश के आगर जिले के एसपी ने विधायक को गिरफ्तार किया। विधायक को कस्टडी में लेने के लिए भदोही पुलिस की टीम मध्य प्रदेश रवाना हो गई।
यह भी पढ़े:-
विधायक पर 73 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गत दिनों 17 जुलाई को गुंडा एक्ट की कार्रवाई शुरू करने के दौरान पुलिस ने विधायक पर अब तक दर्ज 71 मुकदमों की सूची जारी की थी। उसके बाद हाल के दिनों में दो और मुकदमे दर्ज किए गए।
इससे विधायक पर कुल मुकदमों की संख्या 73 हो गई। उधर, विधायक ने सभी मुकदमों में बरी कर दिए जाने का दावा करते हुए कहा था कि मौजूदा समय में केवल 11 मुकदमे हैं। उनमें भी मंत्री नंद गोपाल नंदी पर रिमोट बम से हमले से जुड़ा केवल एक मामला संगीन है।
No comments:
Post a Comment