मदर टेरेसा फाउंडेशन बिजनेश विंग ने ताली थाली बजाकर बेरोजगारी पर आवाज उठाया।
प्रयागराज, 5 सितम्बर 5 बजे बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए मदर टेरेसा फाउंडेशन बिजनेश एवं इंडस्ट्री विंग की टीम ने ताली थाली बजाकर रोजगार के लिए आवाज उठाया । मदर टेरेसा फाउंडेशन बिजनेश विंग के जिला चेयरमैन , अध्यक्ष आदिल सिद्दीकी ने मांग की कि युवाओं के लिए सरकार रोजगार मुहैया कराए । छात्र परेशान है बेरोजगार हो गया है छात्रों की परेशानी को देखते हुए रोजगार की सुविधा सरकार मुहैया कराए।
वहीं फाऊंडेशन के कोरांव विधान सभा चेयरमैन अनिल विश्वकर्मा एवं जिला महासचिव अंकुर वैश्य जी ने कहा कि बेरोजगारी से युवा हतासा होकर आत्म हत्या कर रहा है छात्र भटक रहे है इसलिए हम सभी की मांग है कि सरकार रोजगार की सुविधाएं उपलब्ध कराए।
अन्तिम में जिला चेयरमैन कुन्दन कुमार सिंह केडी भाई ने बताया की आज ताली थाली बजाने का एक मात्र उद्देश्य बेरोजगार युवाओं की आवाज बनना है केडी भाई के निवेदन पर पूरे प्रयागराज में युवाओं ने अपने अपने घर पर रहकर ताली थाली बजाकर रोजगार मुहैया कराने की मांग की ।
ताली थाली बजाकर रोजगार मुहैया कराने की इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष आदिल , चेयरमैन केडी भाई एक समाजसेवी, कोरांव विधान सभा से अनिल जी महासचिव अंकुर वैश्य एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र नेत्री आरती पाल, एडवोकेट चन्दन कुमार, प्रतियोगी छात्र विजय , सचिन , अंकुर सिंघानिया, उज्ज्वल यादव, रवि, सौरभ सिंह, अंकित वैश्य , विजय प्रताप, अन्य लोगों ने अपने अपने घर पर रह कर ताली थाली बजाकर सरकार को रोजगार के प्रति जगाने की कोशिश की।
No comments:
Post a Comment