रेलवे यात्रियों को मिली बड़ी राहत, वाराणसी से चलेगी सात जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनें
वाराणसी कोरोना काल मे फंसे रेलवे यात्रियों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। यात्रियों की परेशानी की सुधि लेते हुए 40 अतिरिक्त विशेष ट्रेन संचालन की रेलवे प्रशासन को अनुमति दे दी गई। इनमें शामिल वाराणसी से सात जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएगी। 12 सितंबर से प्रस्तावित इन ट्रेनों की बुकिंग 10 सितंबर से शुरू हो जाएगी।
वैश्विक महामारी के चलते ठप ट्रेनों का परिचालन धीरे- धीरे पटरी पर लौटने लगा है। पहले चरण में विभिन्न रूटों पर 230 चलाई जा रही है। फिर भी नाकाफी इन ट्रेनों की संख्या बढ़ाने को लेकर कई बार मांग उठाया जा चुका है। हालांकि संक्रमण की चपेट में जकड़े राज्य सरकारों ने ट्रेन चलाने से इनकार कर दिया था। ऐसे में फंसे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा कामगारों को फजीहत झेलनी पड़ी जो महानगरों में फैक्टरी व कल कारखाने खुलने के बाद काम पर लौटने को बेचैन दिखे। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि यात्रियों का दबाव कम करने के लिए 40 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन 12 सितंबर से प्रारंभ किया जा रहा है। इसकी बुकिंग 10 सितंबर से खोल दी जाएगी।
वाराणसी से चलेगी यह ट्रेनें
लॉकडाउन के बाद सात जोड़ी विशेष ट्रेनें 12 सितंबर से पटरी पर लौटेंगी। इनमें कैंट स्टेशन से संचालित नई दिल्ली- वाराणसी वंदे भारत स्पेशल, बनारस (मंडुआडीह) स्टेशन से बुंदेलखंड स्पेशल, वाराणसी सिटी स्टेशन से कृषक स्पेशल शामिल है। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी स्पेशल, चौरी चौरा स्पेशल, धनबाद- फिरोजपुर किसान स्पेशल और अमृतसर- डिब्रूगढ़ स्पेशल यहां से रवाना होगी।
No comments:
Post a Comment