माइलॉजिस्टिक्स गुरुकुल’ अकादमी स्पाइसजेट की माल ढुलाई शाखा ‘स्पाइसएक्सप्रेस’ के 500 से अधिक कर्मियों को उन टीकों के रख-रखाव संबंधी ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रही है, जिन्हें कोल्ड चेन प्रणाली में रखे जाने की आवश्यकता है।
दिल्ली स्थित प्रशिक्षण अकादमी ने सोमवार को जारी एक
प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वह ‘‘करीब 25 प्रतिभागियों वाले हर बैच को दो
दिन के लिए प्रतिदिन चार घंटे’’ ऑनलाइन प्रशिक्षण मुहैया करा रही है।
फाइजर, भारत बॉयोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ने देश में कोविड-19 के आपातकाल
में इस्तेमाल के लिए औषधि महानियंत्रक, भारत सरकार (डीसीजीआई) से अनुमति
मांगी है।
देश में एस्ट्राजेनेका के अध्यक्ष गगनदीप सिंह ने पिछले
सप्ताह कहा था कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का कोविड-19 का टीका अगले साल की
पहली छमाही में उपलब्ध होगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि माइलॉजिस्टिक्स गुरुकुल और स्पाइसजेट
ने स्पाइसएक्सप्रेस के 500 से अधिक कर्मियों को टीकों के रख-रखाव संबंधी
हर पहलू की जानकारी देने के लिए हाथ मिलाया है।
No comments:
Post a Comment