मध्यप्रदेश के कई भागों में हुई हल्की बारिश - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 15 December 2020

मध्यप्रदेश के कई भागों में हुई हल्की बारिश

  मध्यप्रदेश के कई भागों में हल्की बारिश का दौर सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पी के साहा ने बताया कि अरब सागर में बनी चक्रवात की स्थिति के कारण पूरे मध्यप्रदेश में नमी बनी हुई है तथा पूर्वी एवं पश्चिमी मध्यप्रदेश में चौथे दिन भी हल्की बारिश हुई। हालांकि, रविवार के मुकाबले सोमवार को कम बारिश हुई है।




उन्होंने कहा कि भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कुछ भागों में सोमवार को दिन भर कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई।

साहा ने बताया कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार पांच बजे तक दृश्यता 600 मीटर से अधिक नहीं थी।

उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक भोपाल में चार मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

साहा ने बताया कि मध्यप्रदेश में सर्वाधिक 12.4 मिलीमीटर वर्षा राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में हुई।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद एवं भोपाल संभागों के जिलों में तथा बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा एवं गुना जिलों में कहीं-कहीं पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें गिर सकती है, जबकि शेष स्थानों के जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad