बीएसएफ को फिर मिली 30 फीट गहरी आतंक की सुरंग - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 24 January 2021

बीएसएफ को फिर मिली 30 फीट गहरी आतंक की सुरंग

 गणतंत्र दिवस से ऐन पहले जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ ने कठुआ के हीरानगर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप पानसार इलाके में अपने ऑपरेशन के दौरान आतंकी सुरंग का पता लगाया है। 



हीरानगर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पानसर और पहाड़पुर के बीच जीरो लाइन और तारबंदी के बीच पाकिस्तान द्वारा आतंकियों की घुसपैठ के लिए खोदी गई यह सुरंग मिली है। यह सुरंग 150 मीटर लंबी तथा 30 फीट गहरी है। कुछ दिन पहले इसी सेक्टर में एक और सुरंग का पता लगाया गया था। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने आसपास के सभी इलाकों को घेरकर आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। 

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यह काफी बड़ी सुरंग है। जो कम-से-कम 6 से 8 साल पुरानी लगती है। इसे लंबे समय से घुसपैठ के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा होगा। यह ऐसी जगह पर स्थित है, जहां 2012 के बाद से एक्शन देखा गया, जब पाकिस्तान ने फॉरवर्ड ड्यूटी प्वाइंट पर भारी गोलाबारी की थी और आसपास के क्षेत्र में जीरो लाइन पर एक नया बंकर बनाया था।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad