किसानों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर परेड किए जाने के ऐलान के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। जिला स्तरीय अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर तैनात रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। हरियाणा के गृहसचिव, पुलिस महानिदेशक ने शुक्रवार सभी जिला अधिकारियों के साथ सुरक्षा-व्यवस्था का रिव्यू किया।
इसके अलावा गणतंत्र दिवस समरोह के आयोजन को लेकर भी
फील्ड में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। किसानों
ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करने का ऐलान कर रखा
है। पंजाब से भारी संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ
हरियाणा के रास्ते कूच करना शुरू कर दिया है। हरियाणा के जिलों से भी किसान
ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं।
किसानों
के इस प्रदर्शन को देखते हुए सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया है।
पुलिस कर्मचारियों व जीओ स्तर के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई
हैं। पुलिस लाइनों में तैनात जवानों को बैकअप टीम के रूप में सक्रिय कर
दिया गया है। सरकार ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों तथा जिला उपायुक्तों
को आपसी तालमेल के साथ समन्वय समितियां बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
किसान
संगठनों द्वारा जिला स्तर पर ट्रैक्टर परेड निकाली जाती है तो वहां
अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि
किसान संगठनों के साथ किसी तरह के टकराव की स्थिति पैदा न हो। सरकार ने
स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा हुआ है।
किसान संगठनों द्वारा
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री तथा प्रदेश के मंत्रियों का
विरोध किए जाने की चेतावनी ने पुलिस के लिए सिरदर्दी बढ़ा दी है। सीआईडी
द्वारा भी इस संबंध में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। ऐसे में हरियाणा के
विभिन्न जिलों में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोहों की सुरक्षा पुलिस के
लिए चुनौती बन गई है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल पानीपत तो राज्यपाल
सत्यदेव नारायण आर्य पंचकूला में ध्वजारोहण करेंगे। जिन स्थानों पर सीएम व
मंत्रियों द्वारा ध्वज फहराया जाएगा वहां सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किये
जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान कम से कम लोगों को वीआईपी तक पहुंचने दिया
जाएगा। इसके अलावा ज्यादातर वीआईपी 25 जनवरी की रात ही कार्यक्रम स्थलों पर
पहुंच जाएंगे। उनके ठहरने वाले स्थान पर भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहेगी।
सीआईडी द्वारा किसान संगठनों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसके
अलावा कोरोना तथा किसान संगठनों के विरोध का हवाला देते हुए ध्वजारोहण के
दौरान होने वाले कार्यक्रमों का स्वरूप भी छोटा कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment