जानी-मानी सिंगर हर्षदीप कौर मां बनने वाली हैं। इसकी जानकारी खुद सिंगर ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी। गुरुवार को हर्षदीप कौर ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा करते हुए फैंस को यह खुशखबरी दी। हर्षदीप कौर ने जो तस्वीरें साझा की हैं उनमें से एक में हर्षदीप बेबी बंप फलांन्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में हर्षदीप के साथ उनके पति मंकित सिंह भी दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हर्षदीप ने लिखा-इस छोटे बच्चे से मिलने के लिए मैं एक्साइटेड हूं, ये मेरा आधा अंश है और आधा उसका, जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूँ। जूनियर कौर/सिंह जल्द ही मार्च 2021 में आने वाला है। आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।'
Post Top Ad
Friday, 5 February 2021

माँ बनने वाली है सिंगर हर्षदीप कौर
Tags
# Bollywood
# Entertainment
Share This

About National Adda
Entertainment
Labels:
Bollywood,
Entertainment
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment