अबूझमाड़ मैराथन के प्रचार-प्रसार के लिए निकाली गई सायकिल रैली - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 15 February 2021

अबूझमाड़ मैराथन के प्रचार-प्रसार के लिए निकाली गई सायकिल रैली

 अबूझमाड़ मैराथन से जिले के लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से रविवार को अबूझमाड़ मैराथन 2021 के प्रचार-प्रसार हेतु कलेक्टोरेट कार्यालय से साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम नेहरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली कलेक्टोरेट रोड से होते हुए नगर के मुख्य चौक-चौराहों से होकर पुन: कलेक्टोरेट कार्यालय में संपन्न हुई।



साइकिल रैली में आईजी बस्तर पी. सुंदरराजन, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पुलिसअधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, खिलाड़ी, जिले के गणमान्य नागरिक,अधिकारी-कर्मचारी, जिले की महिलाएं एवं युवक-युवतियां शामिल हुई। इस रैली में जिले की महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कलेक्टर धर्मेशकुमार साहू ने इस रैली में शामिल होने वाले लोगों को धन्यावाद ज्ञापित किया।

जिले में खेलकूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए तीसरी बार अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2021 का आयोजन आगामी 27 फरवरी 2020 को किया जा रहा है। ऑनलाइन पंजीयन में कुछ दिनों के भीतर प्रदेश के अन्य जिलों, दूसरे राज्यों एवं केन्या के धावकों सहित लगभग लगभग 05 हजार धावकों ने ऑनलाईन पंजीयन किया है। पंजीयन की अंतिम तारीख 25 फरवरी है। मैराथन में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक धावक वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट अबूझमाड मैराथन 2021 डॉटकाम के लिंक का उपयोग कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बाहर से आने वाले धावकों के लिए रूकने एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad