जिले में आटा थाना क्षेत्र के परासन गांव में मंगलवार की रात खेत में पड़ी विद्युत तार के करंट की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गयी।
थाने
के कार्यवाहक प्रभारी (वरिष्ठ उपनिरीक्षक) प्रदीप कुमार ने बुधवार को
बताया कि बुधवार सुबह परासन गांव में वीर बहादुर के खेत में विद्युत तार से
उलझा हुआ मजदूर कृपाल (45) का शव पाया गया है। प्रथमदृष्टया लग रहा है कि
तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से झुलसकर उसकी मौत हुई है।
मजदूर की पत्नी सन्तोष रानी के हवाले से उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर
शाम कृपाल घर से पाराशर मंदिर हो रहे भंडारे का प्रसाद खाने गया था।
संभवतः रात में खेत के रास्ते घर लौटते समय वह जमीन में पड़ी विद्युत तार की
चपेट में आ गया और करंट से झुलसकर उसकी मौत हो गयी।
कुममार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment