खेत में करंट लगने से मजदूर की मौत - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 3 February 2021

खेत में करंट लगने से मजदूर की मौत

 जिले में आटा थाना क्षेत्र के परासन गांव में मंगलवार की रात खेत में पड़ी विद्युत तार के करंट की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गयी।



थाने के कार्यवाहक प्रभारी (वरिष्ठ उपनिरीक्षक) प्रदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि बुधवार सुबह परासन गांव में वीर बहादुर के खेत में विद्युत तार से उलझा हुआ मजदूर कृपाल (45) का शव पाया गया है। प्रथमदृष्टया लग रहा है कि तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से झुलसकर उसकी मौत हुई है।

मजदूर की पत्नी सन्तोष रानी के हवाले से उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर शाम कृपाल घर से पाराशर मंदिर हो रहे भंडारे का प्रसाद खाने गया था। संभवतः रात में खेत के रास्ते घर लौटते समय वह जमीन में पड़ी विद्युत तार की चपेट में आ गया और करंट से झुलसकर उसकी मौत हो गयी।

कुममार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad