विंध्याचल मंदिर में आप जब भी जाएंगे तो वहां पर ढोल और ताशा बजाने वाले लोग आपको हमेशा बजाते हुए मिलेंगे यह ढोल ताशा बजाने वाले लोग अक्सर आप देखेंगे तो निम्न जाति के व्यक्ति हुआ करते हैं इससे कहीं ना कहीं या प्रतीत होता है कि मंदिर में सबके लिए कुछ ना कुछ व्यवस्था की गई है पंडा समाज लोग पूजा पाठ करते हैं तो वहीं निम्न जाति के लोग ढोल ताशा बजा कर अपने जीवन का जोक उपार्जन करते हैं
आशा भारती से जब हमने बात की तो उन्होंने कई सारी बातें बताएं और सरकार से विनती भी की कि उनके लिए कुछ किया जाए हम लोग रोज कुआं खोदकर पानी पीने वाले लोग हैं रोज कमाते हैं रोज खाते हैं।
विंध्याचल मंदिर परिसर के अंदर इस तरह के ढोल ताशा बजाने वाले कम से कम आप 15 से 20 लोगों को रोज देख सकते हैं जो अलग-अलग परिस्थितियों के अनुसार अलग-अलग बधाइयों के अनुसार अलग-अलग मान्यताओं के अनुसार अलग-अलग धुने बजाते हैं।
रिपोर्ट : Kinjal Singh
कैमरा : Anil Singh
एडिट : Govind Verma
#vindhyachal #vindhyachalmandir #vindhyachalmata #vindhyavashini #badhaiya #corridor #vindhyachalcorridor
#national_adda #nationaladda #विंध्याचल #फीडबैक
Vindhyachal corridor ka Nirman
मंदिर में बधाई बजाने वाले
योगी सरकार द्वारा कराया जा रहा कॉरिडोर निर्माण
योगी सरकार सत्ता में वापस आएगी।
No comments:
Post a Comment