यूपी-मध्य प्रदेश से जुड़े कोयला तस्करी के तार, सीबीआई ने की छापेमारी - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 3 March 2021

यूपी-मध्य प्रदेश से जुड़े कोयला तस्करी के तार, सीबीआई ने की छापेमारी

 पश्चिम बंगाल के कोयलांचल क्षेत्र रानीगंज, दुर्गापुर समेत झारखंड के कोयला खदानों में गैरकानूनी तरीके से कोयले का खनन और तस्करी के तार अब उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से भी जुड़ गए हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस सिलसिले में मंगलवार को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी की। 



जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने दो राज्यों में उन लोगों के ठिकानों पर छापा मारा, जिनके संबंध मुख्य आरोपित अनूप मांझी उर्फ लाला के साथ रहे हैं। सीबीआई ने मांझी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार एजेंसी उन कारोबारियों पर कड़ी नजर रख रही है, जिनका मांझी से करीबी संबंध है। जांच एजेंसी ने मांझी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पिछले साल 28 नवम्बर को चार राज्यों पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया था।
 
सीबीआई के ‘विश्वसनीय सूत्रों’ से मिली खबर के मुताबिक ईसीएल, सीआईएसएफ और रेलवे के अधिकारियों के साथ साठगांठ करके ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के लीजहोल्ड क्षेत्र में कोयले के अवैध उत्खनन और चोरी का संकेत मिलने पर कार्रवाई की थी। सीबीआई टीम ने 23 फरवरी को तृणमूल कांग्रेस के सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर जाकर उनकी पत्नी रूजीरा से पूछताछ की थी। एजेंसी ने इस मामले में उससे एक दिन पहले रुजीरा की बहन मेनका गंभीर से भी पूछताछ की थी। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी छापेमारी के दौरान सीबीआई के हाथ काफी महत्वपूर्ण तथ्य लगे हैं।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad