25 लाख रुपये की लॉटरी के नाम पर 22 लाख ठगने वाले पति पत्नी सहित तीन गिरफ्तार - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 4 June 2021

25 लाख रुपये की लॉटरी के नाम पर 22 लाख ठगने वाले पति पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

 स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शुक्रवार को एक बडी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 25 लाख रुपये की लॉटरी के नाम पर 22 लाख रुपये ठगने वाले साइबर अपराध गिरोह के पति पत्नी सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।


अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आंतकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) अशोक कुमार राठौड़ ने बताया कि 25 लाख रुपये की लॉटरी के नाम पर 22 लाख रुपये ठगने वाले साइबर अपराध गिरोह के चेतन, उसकी पत्नी मानसी निवासी दिल्ली और आदित्य उर्फ जीतू निवासी आया नगर, दिल्ली, स्थाई निवासी गांव चोरा बलबडा,जिला गोडा, झारखण्ड गिरफ्तार किया है। 

आरोपित लॉटरी के नाम पर लोगों को फंसा कर उनसे रुपये एंठने के लिए स्वयं का बैंक खाता खुलवाकर उसकी नेट बैंकिग व अन्य विवरण गिरोह के अन्य सदस्यों को उपलब्ध करवाकर ठगी करते है। आरोपितों के विभिन्न बैंक खातों के विवरण का विश्लेषण करने पर करोडो रुपये का लेन देन पाया गया। आरोपित आदित्य के पास सैकडों लोगों के आधार कार्ड के फोटो, अन्य कई लोगों के विभिन्न बैंक खातों के दस्तावेज व स्वयं के फर्जी दस्तावेज मिलें है। तीनो आरोपितों से  गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने के लिए न्यायालय से चार दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। 

 

इस संबंध में पीडिता अनिता जांगिड़ ने सायबर क्राईम पुलिस स्टेशन  एसओजी पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके पास नवम्बर 2019 में केबीसी में 25 लाख की लॉटरी जीतने का कॉल आया। फिर फाईल खोलने, पिन नम्बर हटाने, जीएसटी चार्ज, टैक्स कस्टम चार्ज व मिठाई इत्यादि के नाम पर लगभग 22 लाख रुपये अलग-अलग खातों में नवम्बर 2019 से फरवरी 2020 के बीच जमा करा लिए।  आरोपित महिला ने अपने पति चेतन के साथ मिलकर अन्य साइबर ठगी करने वाले व्यक्तियों को उपलब्ध कराया तथा उसमें इमेल आईडी अन्य आरोपित की जोडकर नेट बैंकिग उपयोग करने दी। आरोपित मानसी के खाते में लाखों रुपयो का लेनदेन पाया गया जो कि देश के अलग अलग लोगों का था व तुरन्त आगे अन्य खातों में ट्रांसफर किया गया। जिस पर आरोपितों को चिन्हित करते हुए एक टीम को दिल्ली भेजा गया जहां आरोपितो को धर दबोचा। आरोपित चेतन दिल्ली के मेक्स अस्पताल, दिल्ली में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर है व मानसी हेल्थ प्लस क्लिनिक दिल्ली में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर है। आरोपित महिला ने अपने बैंक खाते से 13 स्मार्ट फोन काम में लेना पाया गया, जिसमे महंगे 4 आईफोन व 4 सैमसंग गैलेक्सी के शेष अन्य कम्पनी के थे। जबकि दोनों की मासिक वेतन सोलह हजार व अठारह हजार मात्र है तत्पश्चात दोनों से पूछताछ के आधार पर एक अन्य आरोपित जीतू नाम के लडके द्वारा अपने अकाउंट की डिटेल बैंक मे बदलवा कर देना तथा खाता उपयोग करना पाया गया जिसको दस्तयाब किया। जिससे पूछताछ में सामने आया कि बिहार के रितिक नाम के लडके को उक्त दोनो के खाता व अन्य लोगों के खाते भी उपलब्ध कराये है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad