राजधानी दिल्ली में क्रेडिट कार्ड से ठगी के मामले में तीन गिरफ्तार
दक्षिण जिले की कोटला मुबारकपुर पुलिस ने क्रेडिट कार्ड के जरिए की गई ठगी के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि हाल ही में एक शख्स को 83,500 रुपये का चूना लगाया था।
गिरफ्तार
किए गए ठगों के नाम पवन लांबा (25 वर्ष), विशाल अरोड़ा (27 वर्ष) और सचिन
कुमार (22 वर्ष) बताए गए हैं। इनमें पवन और विशाल उत्तर नगर इलाके का रहने
वाला है, जबकि सचिन कराला का रहने वाला है।
डीसीपी
अतुल कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि हाल ही में चंद्रकांत नामक शख्स
ने क्रेडिट कार्ड के जरिए ठगी का मामला कोटला मुबारकपुर थाने में दर्ज
करवाया था। मामले की जांच के लिए साइबर सेल की मदद भी ली गई। पुलिस में जिन
खातों में रकम ट्रांसफर की गई थी, उन सभी का आकलन किया, जिससे कोटक
महिंद्रा बैंक के एक खाते से पुलिस को लीड मिली।
यह
अकाउंट पवन लांबा का था। सब-इंस्पेक्टर अजीत सिंह, एएसआई सुरेंद्र और
हेड-कांस्टेबल रामवीर ने पवन लांबा के मोबाइल की सीडीआर और लोकेशन निकलवाई
और उत्तम नगर इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पवन ने
बताया कि उसे पैसे की जरूरत थी और उसने 25 हजार में अपना अकाउंट शिब्बू
नामक शख्स को किराए पर दिया है। इसके साथ ही उसे हर ट्रांजैक्शन के लिए
कमीशन भी मिलता है।
पवन
की निशानदेही पर पुलिस ने इलाके की रहने वाली दूसरे आरोपित विशाल अरोड़ा
को भी गिरफ्तार किया। विशाल कमीशन एजेंट के रूप में काम कर रहा था। उसने
सचिन को इन अकाउंट्स की डिटेल्स और कागजात उपलब्ध करवाए थे। आखिर में पुलिस
ने सचिन को भी कराला के वर्धमान एनक्लेव से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे ऑनलाइन चीटिंग सिस्टम के जरिए आम
लोगों चुना लगाते थे। आरोपितों की चालबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता
है कि बिना पिन और सिक्योरिटी पास के ठगी को अंजाम देते थे।
No comments:
Post a Comment