जनपद के थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र के ग्राम बदलपुर के मजरे पुरवा उदईपुर में संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव उसके कमरे में मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
शुक्रवार
को दोपहर बाद उदईपुर में मोहम्मद मुस्तफा (30) का शव उसके कमरे में मिला।
मृतक दोपहर में कमरे का दरवाजा बंद कर सो रहा था। काफी देर बाद दरवाजा न
खुलने पर परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोला तो मुस्तफा मृत मिला। मामले की
सूचना पुलिस को दी गई। मृतक की दो पत्नियां हैं। परिवार में आए दिन विवाद
होता था।
थाना
प्रभारी पीएन तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा
जा रहा है, जांच रिपोर्ट मिलते अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment