अमेरिका में एक गैर लाभकारी योग एवं ध्यान संस्था ने भारत को
‘को-वेंटीलेटर’ भेजकर कोविड-19 महामारी के दौरान मदद करने की घोषणा की है।
सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अमेरिकन एकेडमी फॉर योग ऐंड
मेडिटेशन (एएवाईएम) ने यह घोषणा की।
एएवाईएम के योग दिवस पर आयोजित
कार्यक्रम में भारत के विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन भी शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि विश्व को सकारात्मक बने रहने के लिए ध्यान और योग की
आवश्यकता है।
एएवाईएम के अध्यक्ष डॉ. इंद्रनील बसु ने कहा,
‘‘कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है और ऐसे संकेत हैं कि
भारत में तीसरी लहर आ सकती है। हम भारत में को-वेंटीलेटर भेज रहे हैं।’’
एएवाईएम के उपाध्यक्ष डॉ. अमित चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस
के डेल्टा स्वरूप की भयावहता को देखते हुए हमारा अनुमान है कि ऑक्सीजन
सांद्रक से कहीं अधिक जरूरत वेंटीलेटर की है।’’
Post Top Ad
Wednesday, 23 June 2021

भारत को वेंटीलेटर भेजेगी अमेरिकी योग संस्था
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment