एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक निखिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में छात्रनेताओं का समूह मृतक अंकिता मिश्रा के नीबी बजहाँ स्थित निवास पर पहुँचा..जहां उनकी मुलाकात मृतक के पिता अखिलेश मिश्र व भाई अभिषेक मिश्र से हुई..!!
आपको बताते चले कि विगत 14 अगस्त को इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा अंकिता मिश्रा, निवासी ग्राम नीबी बजहाँ, झूंसी शाम 4 बजे कपड़े लौटने चमनगंज बाजार के एक दुकान देव गारमेंट्स गयी हुई थी, उसके बाद करीब 8 बजे तक जब छात्रा घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों से परिवार व मित्रों को फोन कर उसकी तलाश शुरू की, उस रात न मिलने के पश्चात दूसरे दिन 15 अगस्त को पुलिस प्रशासन को सूचना दी...पुलिस प्रशासन ने परिजनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया, तीसरे दिन 16 अगस्त को गांव के ही एक तालाब में मृतक के लाश मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया..!!
परिजनों का कहना है कि पुलिस ने आनन फानन में मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके बाद वहां से ही विद्युत शवदाह गृह भेज दिया और उसकी अंतिम क्रिया करा दी..!! उसके पश्चात परिजनों द्वारा धारा 366 के तहत एफआईआर दर्ज की गई..!!
आज परिजनों से मुलाकात के दौरान मृतक के भाई अभिषेक मिश्रा ने राष्ट्रीय संयोजक के समक्ष बताया कि उसने पुलिस वालों से हत्या की आंशका जताई है और पड़ोस के ही व्यक्ति से दुश्मनी के साक्ष्य भी प्रस्तुत किये है, उसके बाद भी पुलिस उस दिशा में खोजबीन न करके मामले को दबाने का प्रयास कर रही है, और पुलिस के आला अधिकारियों के संदिग्ध होने की बात सामने आ रही है..!!
राष्ट्रीय संयोजक निखिल श्रीवास्तव ने केस के विवेचना अधिकारी इंस्पेक्टर लाखन सिंह से इस केस विषय में बात की और पोस्टमार्टम से जुड़ी जानकारियों को सार्वजनिक करने का प्रयास किया, उनके अनुसार मृतक के शरीर पर कोई भी जोर जबरदस्ती के निशान के साक्ष्य नहीं प्राप्त हुए है और उन्होंने मृतक की मौत का कारण दम घुटना बताया..!! और मृतक के परिजनों के अनुसार पुलिस द्वारा एफआईआर बदलने को लेकर भी बात सामने आई..!!
ऐसे में इस मामले को राष्ट्रीय संयोजक ने अपने शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी तक पहुँचाया और परिजनों को न्याय दिलाने की बात कही..!!
इस दौरान एडीसी के इकाई अध्यक्ष शिवम प्रताप सिंह, महासचिव निशांत शुक्ल, सत्यम तिवारी, समाजसेवी विनोद कुमार शर्मा समेत कई लोग उपस्थित रहे..!!
रिपोर्ट - अंजनी त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment