तालिबान ने अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह के भाई और
उनके चालक की उत्तर पंजशीर प्रांत में गोली मारकर हत्या कर दी। सालेह के
भतीजे ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सालेह के भतीजे शुरेश सालेह ने
कहा कि उसके चाचा रोहुल्ला अजीजी बृहस्पतिवार को कार से कहीं जा रहे थे,
तभी तालिबान लड़ाकों ने उन्हें एक जांच चौकी पर रोक लिया। उन्होंने कहा,
‘‘अभी तक हमारे पास यही जानकारी है कि तालिबान ने उन्हें और उनके चालक को
जांच चौकी पर गोली मार दी।’’
तालिबान के प्रवक्ता ने इस संबंध में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
शुरेश सालेह ने कहा कि यह साफ नहीं है कि उसके तालिबान विरोधी चाचा घटना
के समय कहां जा रहे थे। उन्होंने कहा कि इलाके में फोन काम नहीं कर रहे
हैं।
Post Top Ad
Thursday, 16 September 2021
अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति के भाई की तालिबान ने गोली मारकर हत्या की
Tags
# International
Share This
About National Adda
International
Labels:
International
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment