व्हाइट हाउस में स्टाफ सेक्रेटरी बनीं भारतवंशी नीति विशेषज्ञ नीरा टंडन - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 24 October 2021

व्हाइट हाउस में स्टाफ सेक्रेटरी बनीं भारतवंशी नीति विशेषज्ञ नीरा टंडन

 अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की विश्वस्त सहयोगी मानी जाने वाली भारतीय अमेरिकी नीति विशेषज्ञ नीरा टंडन को व्हाइट हाउस की स्टाफ सेक्रेटरी नामित किया गया है। आठ माह पहले रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने एक अन्य अहम पद पर उनके नामांकन के प्रयासों को सफल नहीं होने दिया था।

सीएनएन के मुताबिक बाइडन की वरिष्ठ सलाहकार टंडन (51) को इस पद पर शुक्रवार सुबह नामित किया गया। इस पद पर आसीन व्यक्ति को इस इमारत में सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों में से एक माना जाता है।

इस नियुक्ति के लिए सीनेट की ओर से पुष्टि करने की आवश्यकता नहीं होती है।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘टंडन को नीति और प्रबंधन के क्षेत्र में दो दशक से भी अधिक समय का अनुभव है, ये उनकी इस भूमिका के लिए महत्वपूर्ण कारक हैं। घरेलू, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के क्षेत्र में उनका अनुभव इस नई भूमिका में लाभदायक साबित होगा।’’

आठ महीने पहले टंडन ने व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट ऐंड बजट के निदेशक पद के लिए अपना नामांकन रिपब्लिकन सीनेटरों के कड़े विरोध के कारण वापस ले लिया था।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad