त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत कानपुर नगर हेतु 26.38 लाख रूपये मंजूर - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 24 October 2024

त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत कानपुर नगर हेतु 26.38 लाख रूपये मंजूर

 ्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के

अंतर्गत जनपद कानपुर नगर में सड़क निर्माण से संबंधित एक कार्य हेतु 26.38 लाख रूपये

मंजूर किये गये है। मंजूर की गई धनराशि जिलाधिकारी, कानपुर के निवर्तन पर रखी गई है।

जारी शासनादेश की प्रति जिलाधिकारी, कानपुर को प्रेषित कर दी गई है।



शासनादेश के अनुसार मंजूर की गई धनराशि से जनपद कानपुर नगर के विधानसभा

क्षेत्र- महाराजपुर के विकासखण्ड-सरसौल में नसडा में छोटू सिकरवार के घर से मैदान होते

हुए पारा रोड तक इंटरलॉकिंग कार्य कराया जायेगा। इस कार्य हेतु अनुमोदित लागत 52.75

लाख रूपये के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 26.37 लाख रूपये की धनराशि पूर्व में अवमुक्त

की जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad