अखिल भारतीय श्री रामानुज बेष्ठाव समिति आचार्य यागरज के आम सभा की बैठक - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 25 October 2024

अखिल भारतीय श्री रामानुज बेष्ठाव समिति आचार्य यागरज के आम सभा की बैठक

 अखिल भारतीय श्री रामानुज बेष्ठाव समिति आचार्य यागरज के आम सभा की बैठक 122/10037 प्रयाग राज बेदान्त देशिक सेवा, बाड़ा प्रयागरज मोरी रोड दारागंज, संस्थान १ में ज० गु० २० श्री स्वामी अच्युत प्रपन्नाचार्य की अध्यक्षता मे महाकुंभ 2025 क के लिए हुई। जिसमें एकादशी तिथि को अखिल भारतीय के शकुसल सम्पन्न श्री नारायणो रामानुज अखाड़ा परिषद को राजसी स्नान की अनुमति की मांग की गह। महामेबी डा० कौशलेन्द प्रपन्नाचार्य ने बतलाया कि 20 जनवरी 2023 को ही मेला क्षेत्र में सभी श्री रामानुजीय श्री बैब्बावों ने मिलकर नारायणी अखाड़ा का गठन किया था और एकादशी तिथि को राजसी स्नान की अनुमति मेला प्रशासन से की थी। हमारा नारायणी अखाड़ा सभी 13 तेरहों अखाड़ों का सम्मान करता है, उनके सर निर्णय का सम्मान है। सभी संतो / अखाड़ा परिषद की 4 अक्टूबर को माननीय मुख्यमती श्री योगी आदित्य बद के पदाधिकारियों के द्वारा बुलाची गयी बैठक में नारायणी अखाड़ा समर्थन करता है। करता लिए गए निर्णयों का - 5 में आचार्य प्रशासन से अन्य बाड़ा नगर को 300 बीघा मांगों पर महा कुंभ 2025 जमीन के साथा, ओल्ड जीटी रोड पुरानी परंपरा से वसम तथा सन् 2019 कुंभ के नक्स की तरह की बसाहट करने, से० 12, 13, 14 में आचार्य बाड़ा वसा था ये तीनों सेक्टर कार्यालय हमारे ही में कोई भी सेक्टर कार्यालय नगर में बना दिए गये थे। नगर को 200×200 का प्लाट एक ही जगह वसाया इस कुम मन बनाए जाय। आचार्य बाड़ा जाय। सभी शिविरो नाकर तीन गाहों के साथ को पर्याप्त माता में टीन बाऊण्ट्री, किचिन, नल, विद्युत्, शोचाय आदि की सुविधा दी जाय। हर रहे शिवालय देत जिसमें अष्टोत्तर शत, श्री लक्ष्मीनारायण महा यज्ञ, श्री मारुति महा यज्ञ, श्री रामलीला, श्री रासलीला शामिल हैं।

का भब्य आयोजन होगा उन सभी को छोटे फायर स्टेशन की सुविधा दी जाय। बैठक में श्री स्वामी चक्रपाणि जी, श्री स्वामी सारंग

धराचार्य, श्री स्वामी शालिग्रामाचार्य, श्री स्वामी रंग

नाथाचार्य, श्री स्वामी कौशलेन्द्राचार्य, श्री स्वामी कृष्णा

चार्य, श्री स्वामी देवाचार्य, श्री स्वाभी नारायणाचार्य रज्जू

श्री स्वामी, श्री स्वामी रामल बनायार्व, श्री स्वामी अरविंदावार्य

श्री स्वामी विमलजी, श्री स्वामी सुदर्शनाचार्य श्री स्वामी

भगवान दास, श्री स्वाती आचार्य नाग्रेश, श्री स्वामी भू-

देवाचार्य, श्री स्वामी वशिष्काचार्य श्री स्वामी लेदप्रकाश,

श्री स्वामी भास्कराचार्य, श्री स्वामी रामनारायणाचार्य

के साथ पूरे भारत से श्री बेष्टावों की उपस्थितिर ।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad