नयी दिल्ली: 30 अक्टूबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पहली बार महिला ‘रिवर राफ्टिंग’ अभियान आयोजित करेगा, जो 2,500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा। इस अभियान में शामिल सभी प्रतिभागी महिलाएं होंगी और इसका विषय ‘‘महिला सशक्तिकरण’’ और ‘‘स्वच्छ गंगा’’ होगा।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की 20 महिला कर्मियों के एक दल ने जल शक्ति मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के साथ हाथ मिलाया है और यह दल उत्तराखंड के देवप्रयाग से पश्चिम बंगाल के गंगासागर तक 53 दिनों की लंबी यात्रा करेगा।
No comments:
Post a Comment