नयी दिल्ली: छह अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने बस मार्शल की बहाली के मुद्दे पर सचिवालय और उपराज्यपाल आवास पर हुए हंगामे के लिए दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आम आदमी पार्टी (आप) के तीन विधायकों के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया।
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, आप विधायकों पर सिविल लाइंस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(2) (आपराधिक धमकी), 126(2) (गलत तरीके से रोकना) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं।
No comments:
Post a Comment