रतलाम (मप्र): छह अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के काजी ने अपने समुदाय के सदस्यों से नवरात्र उत्सव के दौरान गरबा (लोक नृत्य) कार्यक्रमों से दूर रहने की अपील की है, क्योंकि यह उनकी आस्था के खिलाफ है।
शहर काजी सैयद अहमद अली ने अपने समुदाय को लिखे एक संदेश में कहा, ‘‘मैं मुस्लिम युवाओं, माताओं, बहनों और बेटियों से अनुरोध करता हूं कि वे मेलों में न जाएं और गरबा कार्यक्रम न देखें। इसके बजाय मैं आपसे स्थिति को ध्यान में रखते हुए घर पर रहने का आह्वान करता हूं।’’
No comments:
Post a Comment