सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का निधन हो गया है। वायरल तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वेंटिलेटर पर लेटे एक संत को प्रणाम करते हुए दिखाया गया है, इसी कारण यूजर्स वायरल दावे को सच मानकर खूब शेयर कर रहे हैं।
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी निकला। डेस्क ने अपनी पड़ताल में पाया कि महंत नृत्य गोपाल दास पूरी तरह स्वस्थ हैं और अपने आवास मणि राम दास छावनी अयोध्या में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उनके मीडिया सलाहकार ने भी उनके स्वस्थ होने की पुष्टि की है।
दावा :सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हिंदू शेरनी नाम की एक यूजर ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “अत्यंत दुखद श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास… ली अंतिम सांस। ॐ शांति ॐ शांति।” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
No comments:
Post a Comment