दिल्ली उच्च न्यायालय ने ‘डीपफेक’ के मुद्दे पर केंद्र से रिपोर्ट दाखिल करने को कहा
नयी दिल्ली: 24 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को केंद्र को ‘डीपफेक’ प्रौद्योगिकी के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए सरकार द्वारा किये गए उपायों पर वस्तु स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।
मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला ने कहा कि रिपोर्ट में सरकार के स्तर पर किये गए उपायों को रेखांकित किया जाना चाहिए और यह भी बताया जाए कि क्या समाधान सुझाने के लिए कोई उच्च स्तरीय समिति होगी।
No comments:
Post a Comment