सरकार ने ‘मेटा’ और ‘एक्स’ से बम की धमकी की फर्जी कॉल पर डेटा साझा करने को कहा
नयी दिल्ली: 24 अक्टूबर (भाषा) फर्जी बम-धमकी के संदेशों और फोन कॉल को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने इस खतरे के पीछे के लोगों की पहचान करनी शुरू कर दी है तथा ‘मेटा’ और ‘एक्स’ जैसे सोशल मीडिया मंचों से ऐसे संदेशों पर आंकड़ा साझा करने को कहा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सरकार ने इसे सार्वजनिक हित से जुड़ा बताते हुए शीर्ष बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनियों से भी इस तरह की फर्जी कॉल के पीछे के लोगों की पहचान करने में सहयोग करने का आग्रह किया है।
No comments:
Post a Comment