अनुस्तुप का शतक, बंगाल के स्टंप तक पांच विकेट पर 249 रन
बेंगलुरु: छह नवंबर (भाषा) अनुभवी कप्तान अनुस्तुप मजूमदार के शतक की बदौलत बंगाल की टीम बुधवार को यहां कर्नाटक के खिलाफ ग्रुप सी रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन शुरूआती झटकों से उबरकर स्टंप तक पांच विकेट पर 249 रन बनाने में सफल रही।
हालांकि कर्नाटक के गेंदबाजों ने दिन के अंत में वापसी की।
No comments:
Post a Comment