लोमरोर और कार्तिक के शतक, राजस्थान ने उत्तराखंड के खिलाफ चार विकेट पर 362 रन बनाए
देहरादून: 13 नवंबर (भाषा) मध्य क्रम के बल्लेबाजों महिपाल लोमरोर और कार्तिक शर्मा के नाबाद शतकों से राजस्थान ने बुधवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन उत्तराखंड के खिलाफ चार विकेट पर 362 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ाए।
उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दूसरे सत्र में राजस्थान का स्कोर चार विकेट पर 188 रन कर दिया। लोमरोर (नाबाद 141, 189 गेंद, 14 चौके, पांच छक्के) और कार्तिक (113 रन, 114 गेंद, 11 चौके, छह छक्के) ने इसके बाद पांचवें विकेट के लिए 174 रन की साझेदारी करके राजस्थान को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
No comments:
Post a Comment