भविष्य के युद्धों को एकीकृत तरीके से लड़ने के लिए प्रशिक्षण को बेहतर किया जाना चाहिए: सीडीएस चौहान
नयी दिल्ली: 13 नवंबर (भाषा) प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने बुधवार को कोच्चि स्थित दक्षिणी नौसेना कमान में तीनों सेनाओं के कमांडरों के सम्मेलन की अध्यक्षता की। इसके साथ ही उन्होंने युद्धक्षेत्र में उभरती चुनौतियों से निपटने के मद्देनजर प्रशिक्षण क्षेत्र में तीनों सेनाओं के बीच संयुक्त कौशल और तालमेल के महत्व को रेखांकित किया।
सीडीएस ने कहा कि ‘‘अभूतपूर्व सुरक्षा चुनौतियों’’ का सामना करने और ‘‘थियेटर आधारित बल’’ के रूप में एकीकृत तरीके से भविष्य के युद्धों को लड़ने के लिए प्रशिक्षण को बेहतर किया जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment