इंडिया ग्लाइकोल्स की अमृत डिस्टिलरीज के साथ साझेदारी, स्पिरिट कारोबार अलग करने की योजना
नयी दिल्ली: 13 नवंबर (भाषा) इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड (आईजीएल) ने बुधवार को बेंगलुरु स्थित अमृत डिस्टिलरीज के साथ साझेदारी की घोषणा की। आईजीएल के अधिकारियों ने कहा कि कंपनी अपने स्पिरिट कारोबार को अलग करने और बाद में इसे शेयर बाजारों पर सूचीबद्ध करने पर विचार कर रही है।
आईजीएल भारत में निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) कारोबार से लगभग 25 प्रतिशत राजस्व प्राप्त करती है। आईजीएल विशेष रसायनों से लेकर एल्कोहल खंड तक में कारोबार करती है।
No comments:
Post a Comment