तांत्रिक के चक्कर में आकर देसी शराब कारोबारी ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर की हत्या,खुद भी संदिग्ध हालत में मिला मृत - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 5 November 2024

तांत्रिक के चक्कर में आकर देसी शराब कारोबारी ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर की हत्या,खुद भी संदिग्ध हालत में मिला मृत

तांत्रिक के चक्कर में आकर देसी शराब कारोबारी ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर की हत्या,खुद भी संदिग्ध हालत में मिला मृत

*वाराणसी:* भदैनी इलाके में एक युवक ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर छोड़ कर भागा हुआ है। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है, सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर है,
 भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी, पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी, वहीं, राजेंद्र घर से गायब था, प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि राजेंद्र किसी तांत्रिक के संपर्क में था, तांत्रिक का कहना था कि उसकी प्रगति की राह में उसकी पत्नी और बच्चे बाधक हैं, इसी वजह से राजेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या की है, पुलिस राजेंद्र के साथ ही तांत्रिक की भी तलाश शुरू कर दी है, राजेंद्र हत्या के मामलों में पहले भी जेल में रह चुका है, उसके मकान में तकरीबन 20 किरायेदार रहते हैं, वह देसी शराब ठेका का संचालक भी है, दूसरी तरफ, पुलिस और जानकारी इकट्ठा करने के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है, आसपास के लोगों ने बताया कि 20 वर्ष पहले भी आरोपी राजेंद्र गार्ड के साथ कई हत्याएं कर चुका है, वह जेल में सजा काटकर आया है, यह उसकी दूसरी पत्नी थी, वहीं, मौके पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल भी पहुंच गए, पूछताछ के साथ ही भेलूपुर पुलिस आरोपी राजेंद्र गुप्ता का और इतिहास खंगाल रही है, यह भी पता किया जा रहा है कि वह तांत्रिक कौन था जिससे राजेंद्र मिलता-जुलता थाl

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad