मोदी और ट्रंप ने द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई: विदेश मंत्रालय
नयी दिल्ली: सात नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच कल, बुधवार को फोन पर बातचीत हुई थी। विदेश मंत्रालय ने दोनों नेताओं के बीच बातचीत पर एक बयान जारी करके कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात को रेखांकित किया कि चुनाव में अमेरिकी नेता की ‘‘शानदार और उल्लेखनीय जीत’’ उनके नेतृत्व और दृष्टिकोण में अमेरिकी लोगों के ‘‘गहरे भरोसे’’ को दर्शाती है।
No comments:
Post a Comment