दिल्ली में गोलीबारी की घटनाएं : पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए होटल की तलाशी का आदेश दिया
नयी दिल्ली: 13 नवंबर (भाषा)दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे संदिग्धों और अपराधियों का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के होटल और गेस्ट हाउस की जांच शुरू करें। पुलिस ने यह निर्देश राष्ट्रीय राजधानी में रंगदारी मांगने और गिरोहों के बीच वर्चस्व की लड़ाई के कारण अपराधियों द्वारा गोलीबारी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जेल में बंद या विदेश में रह कर अपनी गतिविधियां चला रहे सरगनाओं के इशारे पर सुपारी लेकर हत्या और अपराधियों द्वारा शोरूम व व्यापारियों के घरों के गोलीबारी के कई मामले दिल्ली में सामने आए हैं।
No comments:
Post a Comment