निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले तथ्यों की जांच कर लें राहुल: नेता प्रतिपक्ष के लेख पर भाजपा का पलटवार
नयी दिल्ली: छह नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ‘बेबुनियाद आरोप’ लगाने के लिए बुधवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आलोचना की और उनसे किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले तथ्यों की जांच करने की सलाह दी।
सत्तारूढ़ भाजपा की प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब राहुल गांधी ने ‘दैनिक जागरण’ में एक आलेख में कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी भले ही सैकड़ों साल पहले खत्म हो गई हो, लेकिन उसने जो डर पैदा किया था, वह आज फिर से दिखाई देने लगा है और एकाधिकारवादियों की एक नयी पीढ़ी ने उसकी जगह ले ली है।
No comments:
Post a Comment