मीडिया सेंटर महाकुंभ 2025पीएमबीआई के सीईओ ने जन औषधि स्टॉल का किया दौरा, सस्ती दवाओं की उपलब्धता पर दिया जोर - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 26 January 2025

मीडिया सेंटर महाकुंभ 2025पीएमबीआई के सीईओ ने जन औषधि स्टॉल का किया दौरा, सस्ती दवाओं की उपलब्धता पर दिया जोर

मीडिया सेंटर महाकुंभ 2025
पीएमबीआई के सीईओ ने जन औषधि स्टॉल का किया दौरा, सस्ती दवाओं की उपलब्धता पर दिया जोर

महाकुंभ नगर, 25 जनवरी 2025।
फार्मास्यूटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीएमबीआई) के सीईओ श्री रवि दधीच (दानिक्स) ने आज महाकुंभ नगर के सेक्टर-07 स्थित कलाग्राम में जन औषधि स्टॉल और अन्य केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आगंतुकों और केंद्र संचालकों से बातचीत कर प्रधानमंत्री जन औषधि योजना की उपयोगिता और इसके लाभों पर प्रकाश डाला।

श्री दधीच ने बताया कि महाकुंभ के लिए विशेष रूप से पांच जन औषधि केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से एक कलाग्राम में स्थित है। ये केंद्र मेले की पूरी अवधि में सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा, "जन औषधि केंद्रों से दवाएं खरीदने पर 50 से 90 प्रतिशत तक की बचत होती है।"

उत्तर प्रदेश में 2,633 और प्रयागराज में 62 जन औषधि केंद्रों के संचालन की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में अब तक 15,000 से अधिक जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से इस संख्या को 25,000 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत इस साल 2,000 करोड़ रुपये की दवाओं की बिक्री का लक्ष्य है, जिसमें से 1,500 करोड़ रुपये का लक्ष्य पहले ही पूरा किया जा चुका है।

श्रद्धालुओं को जन औषधि केंद्रों की जानकारी देने के लिए पिनकोड आधारित प्रणाली का प्रदर्शन करते हुए श्री दधीच ने सस्ती और सुलभ दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का वादा किया।

इस कार्यक्रम के दौरान पीएमबीआई के प्रबंधक श्री गौतम कपूर, सहायक प्रबंधक श्री नितिन सिंह, नोडल अधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह चौहान, केंद्र संचालक और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

श्री दधीच ने मीडिया को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि जन औषधि योजना के प्रचार-प्रसार में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad