गणतंत्र दिवस पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की डिजिटल प्रदर्शनी में उमड़ी भारी भीड़ - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 26 January 2025

गणतंत्र दिवस पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की डिजिटल प्रदर्शनी में उमड़ी भारी भीड़

*गणतंत्र दिवस पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की डिजिटल प्रदर्शनी में उमड़ी भारी भीड़*

महाकुंभ नगर, 26 जनवरी 2025।

महाकुंभ नगर स्थित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की डिजिटल प्रदर्शनी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रद्धालुओं और जनसामान्य की भारी भीड़ उमड़ी। त्रिवेणी रोड स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित इस प्रदर्शनी में लोग भारत सरकार की विगत 10 वर्षों की उपलब्धियों, लोक कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी लेने के लिए विशेष रूप से पहुंचे।

प्रदर्शनी स्थल पर डिजिटल सेल्फी प्वाइंट और समुद्र मंथन के प्रतीकात्मक स्टैच्यू ने दर्शकों को आकर्षित किया। विशेषकर महिलाओं और बच्चों में इन स्थानों पर सेल्फी लेने का उत्साह देखने लायक था। श्रद्धालुओं ने प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे ज्ञानवर्धक एवं लाभप्रद बताया।

यह प्रदर्शनी 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चल रही है और इसका उद्देश्य महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराना है। प्रदर्शनी के माध्यम से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, नमो ड्रोन दीदी, प्रधानमंत्री आवास योजना, डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, और स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही नारी सशक्तिकरण और युवाओं के कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया।

प्रदर्शनी में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और प्रकाशन विभाग के स्टाल भी स्थापित किए गए हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इन स्टालों से योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad