एचआईएल : टीम गोनासिका ने शीर्ष पर काबिज तमिलनाडु ड्रैगंस को हराया - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 26 January 2025

एचआईएल : टीम गोनासिका ने शीर्ष पर काबिज तमिलनाडु ड्रैगंस को हराया

 राउरकेला: 25 जनवरी ( भाषा) टीम गोनासिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरूष हॉकी इंडिया लीग के पूल बी के मैच में शनिवार को तमिलनाडु ड्रैगंस को 4 . 2 से हरा दिया ।

गोनासिका के लिये अराइजीत सिंह हुंडल (14वां मिनट), जैक वालेर (45वां), टिम हॉवर्ड (50वां ) और सी निकिन थिमैया (51वां) ने गोल किये जबकि तमिलनाडु टीम के लिये अमित रोहिदास ने आठवें और टॉम क्रेग ने 56वें मिनट में गोल दागा । 



No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad