मुम्बई, 26 जून, 2020 मुम्बई स्थित उद्यमी Naina Parekh, जो कि EUME
की संस्थापक हैं, ने मुम्बई पुलिस के लिए कस्टमाइज्ड मास्क उत्पादन हेतु
फंड जुटाने के लिए एक क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया है। मुम्बई पुलिस के
लाभार्थ Naina की इस पहल को विविध प्रसिद्ध हस्तियों जैसे कि Sonam Kapoor Ahuja, Anil Kapoor, Varun Dhawan, और Arjun Kapoor से समर्थन मिला है।
इस
संबंध में Naina Parekh ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि, "हमारे अग्रिम
पंक्ति के योद्धा, खासतौर से हमारी पुलिस, हमारी सुरक्षा के लिए दिन-रात
काम कर रहे हैं। हमारे मुम्बई पुलिस बल को सुसज्जित करने के लिए यह एक
छोटा सा प्रयास है, जो जमीनी स्तर पर इस महामारी से लड़ने में हमारी मदद कर
रहे हैं।"
रु.1.20 करोड़ जुटाना इस अभियान का लक्ष्य है, जिससे मुम्बई के 40,000 पुलिस कर्मियों में से प्रत्येक को 3 मास्क प्रदान किए जाएंगे।
Parekh
ने आगे बताया कि, "हमारा Protect+ Pro 95 मास्क धोकर 30 दिन तक पुनः
उपयोग करने के लिए प्रमाणित है। मुम्बई पुलिस बल के लिए मास्क, पुलिस के
कार्य की अपेक्षाओं के अनुसार अनुकूलित किए गए हैं - मास्क में एक
रेस्पिरेटरी वॉल्व है जो अधिकतम सांस लेना सुनिश्चित करता है और इसके फीते
सिर पर एडजस्ट किए जा सकते हैं जिससे चेहरे पर इसे लगाना आसान है।"
तीन
के पैक की न्यूनतम लागत रु. 300 होने के कारण अभियानकर्ताओं की ओर से
प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन रु. 3.33 की राशि के दान का अनुरोध किया जा रहा है
ताकि अगले कम से कम 90 दिनों तक हमारे पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा
सुनिश्चित की जा सके।
Naina Parekh ने आगे बताया कि, "इस
अभियान को मुम्बई वासियों की ओर से भरपूर समर्थन और सराहना मिली है, जो
हमारे बहादुर COVID योद्धाओं - हमारी मुम्बई पुलिस की मदद के लिए आगे आ
रहे हैं। हम कॉर्पोरेट्स तथा अन्य संगठनों से संपर्क स्थापित करते हुए इस
अभियान को समर्थन देने हेतु उनसे अनुरोध कर रहे हैं।"
आप www.maskformumbaipolice.in पर अपने सहयोग का संकल्प करते हुए मुम्बई पुलिस को मास्क दान कर सकते हैं।
EUME के बारे में
EUME,
जो कि एक लाइफस्टाइल कंपनी है, यह Avon lifestyle Pvt Ltd की एक शाखा है।
Avon का एक सशक्त प्लेटफार्म है जो छातों, EUME मैसेजर बैकपैक, और EUME
Protect+ 95 मास्क का उत्पादन करता है।
No comments:
Post a Comment