बढ़ती महंगाई पेट्रोल और डीजल के दामों के खिलाफ सपा से जुड़े कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, गिरफ्तारी के बाद हुए रिहा। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 27 June 2020

बढ़ती महंगाई पेट्रोल और डीजल के दामों के खिलाफ सपा से जुड़े कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, गिरफ्तारी के बाद हुए रिहा।

पेट्रोल, डीजल के दामों में वृद्धि, बढ़ती महंगाई, लखनऊ में सपा नेताओं पर लाठीचार्ज आदि मुद्दों को लेकर ज्ञापन देने जा रहे सपाई गिरफ्तार, निजी मुचलके पर रिहा

    जिलाधिकारी के प्रतिनिधि ने पुलिस लाइन आकर ज्ञापन लिया

प्रयागराज l पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोतरी, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे सपाईयों पर लाठीचार्ज, कोरोना के चलते आई आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोंगो को राहत देने के लिए बिजली बिल, गृह कर आदि सरकारी देय माफ करने आदि मुद्दों को लेकर ज्ञापन देने जिलाधिकारी कार्यालय जा रहे सपा युवजन सभा के नि वर्तमान जिला अध्यक्ष संदीप यादव सहित डेढ़ दर्जन से अधिक सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर लिया l 

       सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर के अनुसार समाजवादीपार्टी के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में सुबह 11 :30 बजे सपा युवजन सभा के नि वर्तमान जिला अध्यक्ष संदीप यादव के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता शान्ति पूर्ण ढंग से जिलाधिकारी कार्यालय की ओर पैदल ही रवाना हुए तो वहां पहले से ही मौजूद पुलिस ने सभी को जबरन गिरफ्तार कर अपने वाहन में भर लिया और स्थानीय पुलिस लाइन में दिन भर बैठाए रखा गया l 
सायंकाल 3 बजे जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में ए सी एम. चतुर्थ श्री जितेंद्र पाल ने पुलिस लाइन आकर ज्ञापन लिया l गिरफ्तार नेताओं को शांति भंग के आरोप में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया l 

      गिरफ्तार किए गए  सपा नेताओं से पुलिस लाइन में मिलने पहुंचे नि वर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन,दानबहादुर सिंह मधुर, रवींद्र यादव एडवोकेट, मो अस्करी, सुशील यादव एडवोकेट आदि ने भाजपा के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा सपाईयों के बेवजह उत्पीडन का आरोप लगाया है l 

गिरफ्तार लोंगो में सर्व श्री संदीप यादव, रेहान अहमद, अरुण यादव, कुलदीप, सौरभ, शिवा कांत, विकास शुक्ला, जय शंकर उर्फ बबलू रावत, मोहित कुमार, राजेश कुमार, आकाश सिंह,j विशाल रावत, रोहित किसान, ऋतु राज गौड़, अभिषेक नारायण सिंह, अतुल यादव, अमित बागई, पवन गोस्वामी हैं l वही छात्र नेता आदिल हमजा को सुबह 10 बजे ही पुलिस ने घर से उठा लिया और कैंट थाने में बैठाए रखा l दोपहर बाद सभी सपाइयों को छोड़ दिया गया l 

रिपोर्ट : विकास सिंह चौहान

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad