प्रयागराज मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की
फेज वन में बनवाई गई सड़कों की गुणवत्ता परखने के मण्डलायुक्त ने दिए निर्देश
स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारी दोगुने उत्साह के साथ कार्यों में तेजी लाकर निर्धारित अवधि में कार्यों को पूरा कराएं-मण्डलायुक्त
बस शेल्टर के निर्माण में टैªफिक व्यवस्था न हो प्रभावित, इसका रखे विशेष ध्यान-मण्डलायुक्त
मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल श्री आर रमेश कुमार ने त्रिवेणी सभागार में स्मार्ट सिटी से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बनाई जाने वाली सड़कों, बस शेल्टर, बस बे लेन, नाइट मार्केट, ओपन एयर जिम, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज, स्मार्ट पार्किंग, प्लांटेशन,पार्कों व चैराहों का विकास व नवीनीकरण, टेंपो एंड ई-रिक्शा स्टैंड, सेल्फी प्वाइंट, पुलिस बॉडी वार्न कैमरा आदि क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने फेज वन में बनवाई गई सड़कों की गुणवत्ता परखने के निर्देश दिए। साथ ही फेज वन में कराए गए अन्य कार्यों जैसे बस शेल्टर,नाइट मार्केट, ओपन एयर जिम, इंटीग्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि बस शेल्टर इस तरह से बनाये जायें कि वहां बस रुकने पर भी सड़क पर चल रहा ट्रैफिक निर्बाध रूप से चलता रहे।
बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त श्री रवि रंजन ने बताया कि नगर निगम द्वारा 14 ओपन एयर जिम बनाए जाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त फेज 2 में कराए जाने वाले कार्यों हेतु टेंडर कराए जाने की प्रक्रिया प्रगति पर है। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत फेज 2 में शहर के चैराहों व पार्कों को विकसित किए जाने व नवीनीकृत किए जाने की भी योजना है। साथ ही सड़कों और दीवारों पर 3क् पेंटिंग के माध्यम से शहर को सुंदर व पर्यटक स्थल के रूप में और अधिक विकसित किए जाने की योजना है। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत फेस 3 में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों को बॉडी वार्न कैमरा तथा पुलिस की गाड़ियों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की योजना है। मंडलायुक्त ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में लॉक डाउन के चलते यद्यपि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यो में वांछित प्रगति नहीं प्राप्त की जा सकी है तथापि सभी अधिकारियों को मिलकर इन कार्यों में तेजी लाए जाने की आवश्यकता है। सभी अधिकारी उत्साह के साथ कार्यों को दुगनी तेजी से करा कर निर्धारित अवधि में कार्यों को पूरा कराएं।
सोर्स :डेस्क न्यूज
No comments:
Post a Comment