प्रयागराज में बढ़ा कॉरोना का प्रकोप, जिले में 52 नए कोरोना संक्रमित मिले - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 18 July 2020

प्रयागराज में बढ़ा कॉरोना का प्रकोप, जिले में 52 नए कोरोना संक्रमित मिले

जिले में 52 नए कोरोना संक्रमित मिले

प्रयागराज : कोरोना संक्रमण की चपेट में बुधवार को 52 नए लोग जिले में मिले। इनमें 15 महिलाएं शामिल हैं। संक्रमित लोगों में म्योराबाद के रहने वाले कोरोना संक्रमण से मृत पूर्व आईजी के परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं। सभी लोगों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कोविड 19 के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि संक्रमित आए लोगों में म्योराबाद इलाके के रहने वाले एक परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं। ये सभी कोरोना संक्रमण से मृत पूर्व आईजी के घर के लोग हैं। इनमें चार पुरुष एवं एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस संक्रमित परिवार में पांच साल का एक बच्चा भी है। इसी तरह हाशिमपुर रोड स्थित कमिश्नर कार्यालय के वरिष्ठ सहायक के परिवार से दो महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेडिकल कॉलेज कैम्पस की रहने वाली दो युवतियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा करेलाबाग, कीडगंज एवं अतरसुइया मोहल्ले से तीन लोग एवं नैनी व सोरांव से दो लोग संक्रमित मिले हैं। दारागंज, शंकरगढ़, मुंडेरा, नया झूंसी, खुल्दाबाद, तेलियरगंज एवं त्रिवेणीपुरम झूंसी से एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी तरह शंकरघाट, अरैल, मधवापुर, मेजा, मटियारा रोड, अलोपीबाग, राजरूपपुर, जार्जटाउन, चौफटका, मुट्ठीगंज एवं लूकरगंज से एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिले हैं।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad